सफल हुआ G20, Saudi Arabia को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत
May 25, 2023, 18:11 PM IST
कश्मीर में G20 वर्किंग ग्रुप की बैठक हो चुकी है. G20 की इस से बेहतर बैठक नहीं हो सकती थी. लेकिन इस बैठक में चीन नहीं आया, टर्की नहीं आया और सऊदी अरब भी नहीं आया. लेकिन आज बात सिर्फ सऊदी अरब की करेंगे, कई लोगों को लग रहा था की भारत और सऊदी अरब में रिश्ते मजबूत हुए है तो सऊदी को आना चाहिए था. लेकिन वो कौन सी वजह है जिसके चलते सऊदी अरब भारत से डरा हुआ है.