चुपचाप Kashmir पहुंच गया Turkey, भारत ने दुनिया को दिखा दी तस्वीरें
May 16, 2023, 16:51 PM IST
पाकिस्तान में चल रहे दंगों के बीच टर्की ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसकी उम्मीद ही नहीं की जा रही थी पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए टर्की ने कश्मीर पहुंचकर एक बैठक में हिस्सा ले लिया. 22 से 24 मई को कश्मीर में होने वाली G20 बैठक से पहले टर्की ने भारत को हैरान और पाकिस्तान को परेशान कर दिया है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...