Seoul Halloween Party: चारों तरफ चीख-पुकार, सड़क पर लाशें; हैलोवीन पार्टी में भगदड़ के बाद दिखा मौत का तांडव
Oct 30, 2022, 09:45 AM IST
दक्षिण कोरियो की राजधानी सियोल के इटावन जिले में देर रात हुई हैलोवीन समारोह में पार्टी में शामिल लोगों की भारी भीड़ में मची भगदड़ में कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 अन्य घायल हो गए. दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के बाद घटनाक्रम की जांच का आदेश देते हुए दो दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इमरजेंसी सर्विस के अफसर इस हादसे की खबर मिलते ही लगातार काम कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना शनिवार शाम को प्रसिद्ध नाइटलाइफ जिले में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी ढलान वाली गली में हुई, जब वहां पार्टी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी थी.