बुरा फंसा China, 5 देशों ने किया भारत के लिए बड़ा ऐलान !
Dec 15, 2022, 18:21 PM IST
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council- UNSC) में सुधार लाने के लिए एक बैठक हुई थी. बैठक में भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारत कब UNSC का परमानेंट मेंबर बनेगा इस बात पर थोड़ी सी क्लैरिटी मिली है. इस बैठक में फ्रांस (France), ब्रिटेन (Britain) और संयुक्त अरब एमिरेट्स (United Arab Emirates) जैसे बड़े देशों ने भारत को परमानेंट मेंबर बनाने के लिए सपोर्ट किया है.