भारतीय विमान की अचानक क्यों हुई Pakistan में लैंडिंग, सब हैरान
Jul 05, 2022, 18:20 PM IST
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर आज उस समय हलचल बढ़ गई जब भारत से दुबई जा रही फ्लाइट ने अचानक लैंड किया. तकनीकी गड़बड़ी के कारण Spicejet की फ्लाइट को कराची ले जाया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. स्पाइसजेट एक दूसरे प्लेन को भेज रहा है जिससे यात्रियों को दुबई पहुंचाया जाएगा. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...