Imran Khan के घर के पास लगा समर्थकों का जमावड़ा, DIG Rana Tahir Hussain हुए जख्मी | TOP 25 News
Mar 15, 2023, 08:37 AM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर के बाहर समर्थकों ने जमावड़ा लगा दिया। ये जमावड़ा इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ लगाया गया। सभी समर्थक लाठी से लेस थे और इस दौरान DIG राणा ताहिर हुसैन बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए।