भारत में था हिजाब पर विवाद, यूरोपीय देश ने लिया बड़ा एक्शन
Mon, 17 Oct 2022-11:23 am,
हिजाब मामले में सुनवाई कर रहे दोनों जजों ने फैसले पर अलग-अलग राय के चलते मामला बड़ी बेंच को भेज दिया है. अब इस मामले में तीन जजों की बेंच फैसला सुनाएगी. अब स्विट्जरलैंड ने 'बुर्का बैन' कानून के तहत अपना चेहरा ढंकने पर 900 पाउंड (82 हजार रुपए) के जुर्माने का प्रस्ताव रखा है. स्विस सरकार ने मसौदा कानून को संसद में भेज दिया है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...