Syria Earthquake 2023: Turkey के भूकंप का उत्तरी Syria पर असर, 86 लोगों की मौत | BREAKING NEWS
Feb 06, 2023, 12:09 PM IST
तुर्किये में तेज़ भूकंप के झटकों से भारी तबाही। अब तक 53 लोगों की मौत हो गई है वहीं उत्तरी सीरिया में भी तुर्किये के भूकंप का असर देखने को मिला है। इस हादसे में सीरिया में कुल 86 लोगों की मौत हो गई है।