Syria Newborn Video: मलबे से 30 घंटे बाद निकली नवजात बच्ची, मां की जन्म देते ही हो गई मौत
Feb 08, 2023, 22:18 PM IST
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में आई तबाही के बाद पूरी दुनिया शाॅक्ड है इस बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें भूकंप के 30 घंटे बाद एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर बच्ची का दुर्भाग्य, वो तो इस दुनिया में आ गई, लेकिन माता-पिता चल बसे. देखें बच्ची का रेस्क्यू के दौरान का ये वायरल वीडियो