Taal Thok Ke: इमरान ने कराया इमरान पर हमला?
Nov 04, 2022, 23:24 PM IST
गुजरांवाला में लॉन्ग मार्च के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर सरेआम हमला हो गया. इस हमले में इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिससे वो जख्मी हो गए हैं. अभी वह अस्पताल में हैं. आज ताल ठोक के में देखिए इमरान ने कराया इमरान पर हमला?