Taal Thok Ke : पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान के खिलाफ रची साजिश?
May 12, 2023, 20:54 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट के बाद अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल क़ादिर ट्रस्ट मामले में इमरान को 14 दिन की बेल दे दी है। इतना ही नहीं, इमरान को 17 मई तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं करने का ऑर्डर भी पास कर दिया। ज़मानत के जोश में इमरान ने शाम साढ़े पांच बजे अपने समर्थकों से एक घंटे सड़कों पर निकलने की अपील की है। इमरान ने अपने साथ आतंकियों जैसे सलूक का आरोप लगाया और 9 मई की हिंसा को सीधे नाम लेकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ आसिम मुनीर की साज़िश बताया।