Taal Thok Ke : पाकिस्तान का प्लान `ONLY मुसलमान`?
Oct 04, 2022, 01:44 AM IST
हर जगह पाकिस्तान अपने दोहरे चरित्र का उदाहरण पेश करता आया है. एक तरफ पाकिस्तान भारत में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का दुष्प्रचार चलाकर सारी दुनिया को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है. लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है ये किसी से छिपा नहीं है. एक फिल्म क्रू ने जूते पहनकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब के परिसर में प्रवेश किया और बिना अनुमति के एक फिल्म की शूटिंग की, जिसे लेकर देश में सिख समुदाय में नाराजगी है.