Taal Thok Ke : पाकिस्तान पीएम मोदी से क्यों बौखला गया है?
Dec 16, 2022, 23:49 PM IST
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत से मिली लताड़ के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. इस बौखलाहट में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इससे पहले भारत ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला था. Taal Thok Ke में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.