China Taiwan Tension: जिनपिंग का `प्लान`...एक्शन में ताइवान
Aug 19, 2022, 23:56 PM IST
ताइवान ने चीन पर निशाना साधा है. अमेरिका में ताइवान के राजदूत ने कहा कि चीन के आक्रमण के सामने नहीं झुकेंगे, चीन का उकसाने वाला रवैया खतरनाक है. विदेशी प्रतिनिधियों की मेजबानी जारी रखेंगे, ताइवान ने साफ कर दिया. Zee News के कैमरा से देखिए ताइवान में ग्राउंड जीरो के क्या हालात हैं.