T20 World Cup में `विजय पथ` पर Team India, नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया
Oct 27, 2022, 18:04 PM IST
T20 World Cup 2022 में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने रन का टारगेट दिया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 179/2 का स्कोर बनाया, और नीदरलैंड्स टीम 123/9 का ही स्कोर बना पाई.