भारत को जैसे ही मिला अरबों का Lithium भंडार, बौखलाया Pakistan
Feb 15, 2023, 13:01 PM IST
Jammu-Kashmir में ‘अरबों-खरबों का खजाना’ मिला है. सफेद सोना कहा जाने वाले लिथियम का भंडार (Lithium Reserves) जम्मू के रियासी जिले में मिला है. अब भारत के इस खजाने पर आतंकियों की नजरें टिक गई हैं. एक आतंकी संगठन ने सरकार को धमकी भरा पत्र जारी किया है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...