Tesla: चीन के बाद अब अमेरिका में कम हुई टेस्ला कार की कीमत
Jan 13, 2023, 23:06 PM IST
एलन मस्क(Elon Musk) के स्वामित्व वाली टेस्ला ने बिक्री को बढ़ावा देने के प्रयास में अमेरिका और यूरोप में अपने लाइनअप में ईवी की कीमतों में भारी कमी की है. हाल ही में कंपनी ने चीन के अंदर भी दामों में गिरावट की थी और विरोध प्रदर्शन के बाद अब अमेरिका और यूरोप में भी दाम कम कर दिए हैं. एंगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे सस्ता ईवी, मॉडल 3 आरडब्ल्यूडी, 46,990 डॉलर से गिरकर 43,990 डॉलर हो गई है. इसके अलावा, 5-सीटर मॉडल वाई लॉन्ग रेंज की कीमत 20 फीसदी घटकर 65,990 डॉलर से 52,990 डॉलर हो गई.