भारत की मदद पर पहली बार ये बोला Turkey, सभी को रुलाया
Feb 08, 2023, 13:58 PM IST
24 घंटे के भीतर एक के बाद एक तीन भूकंप से दहल गए तुर्की को राहत प्रदान करने के लिए तुर्की ने भारत को 'दोस्त' करार दिया. भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने हिन्दुस्तान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "दोस्त वही, जो ज़रूरत में काम आए...". क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...