The China Files : चीन पर कर्ज का बोझ काफी बड़ा
Oct 29, 2022, 23:02 PM IST
चीन तेजी से अपने स्वयं के कर्ज के जाल में फंस रहा है क्योंकि देश के बैंकों ने अपने प्रमुख बेल्ट एंड रोड पहल के तहत कम आय वाले देशों को उधार देना कम कर दिया है, क्योंकि उधार लेने वाले देशों की ढहती अर्थव्यवस्थाओं ने एशियाई दिग्गजों को भारी ढेर ऋण के साथ छोड़ दिया है.