The China Files : शी जिनपिंग कैसे चीन की सत्ता के सबसे ताक़तवर और इकलौते नेता बन गए?
Aug 27, 2022, 23:56 PM IST
इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में हम चीन को समझने की कोशिश करेंगे. ये जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे एक ग़रीब देश, दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन गया. शी जिनपिंग कैसे चीन की सत्ता के सबसे ताक़तवर और इकलौते नेता बन गए?