Pakistan के आतंकियों पर Israel का बड़ा हमला, दुनिया हैरान
Mar 30, 2023, 18:01 PM IST
Israel के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने मंगलवार देर रात कहा कि उनके देश की खुफिया एजेंसी Mossad ने एथेंस में एक यहूदी स्थल पर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करने में ग्रीस की मदद की है. ये दोनों लोग पाकिस्तान मूल के बताए जा रहे हैं.