चीनी सीमा पर दुश्मन पर झपट पड़ी Indian Army की Eagles
Dec 02, 2022, 13:09 PM IST
उत्तराखंड के औली में चीन सीमा के पास भारत और अमेरिका की सेना का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. दोनों देश 15 दिनों तक यह साझा सैन्य अभ्यास करेंगे. इसके लिए रूसी मूल के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में जवान पहुंचे. जानकारी के अनुसार, सेना ऊंचाई वाले इलाके में हेली-बॉर्न ऑपरेशन को अंजाम देगी.