इस देश में तबाही मचाएंगी भारत की मिसाइलें, पूरा हुआ बदला
Jan 16, 2023, 17:53 PM IST
पाकिस्तान और टर्की के सबसे पक्के दोस्त अजरबैजान ने भारत को आंख दिखाने की कोशिश की है. अजरबैजान अचानक भारत के खिलाफ बयान दे रहा है. दरअसल अजरबैजान में भारतीय रॉकेट्स एयर मिसाईल्स का खौफ पैदा हो गया है. अजरबैजान को दिक्कत है की भारत उसके पड़ोसी देश अर्मीनिया की मदद कर रहा है.