Kashmir में तेजस विमान देख सड़कों पर उतरा POK ,हिला देंगी तस्वीरें
POK की जनता पिछले 48 घंटो से सड़कों पर है. POK में कई दिनों की ख़ामोशी के बाद अचानक पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन शुरू हो गए है. ये सबकुछ बिना वजह नहीं हुआ है बल्कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाएं हुई है जिनके चलते POK के लोग घरों से निकलकर सड़कों पर बैठ गए हैं. जनता ने नारे लगाने शुरू कर दिए की हमें भी भारत के कश्मीर जैसी तरक्की और आज़ादी चाहिए.