Pakistan के Nuclear बमों से अचानक डरे भारत-America
May 11, 2023, 20:27 PM IST
इस्लामाबाद से मंगलवार को जो आग लगनी शुरू हुई अब वह पाकिस्तान के कई शहरों तक पहुंच गई है. इमरान की पार्टी पाकिस्तान PTI के ये समर्थक अब आगे क्या करेंगे कोई नहीं जानता. इन सबके बीच अब दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञों को परमाणु हथियारों के उस जखीरे की चिंता हो रही है, जो अगर समर्थकों या फिर आतंकियों के हाथ लग गया तो क्या होगा....