Pakistan में नॉन वेज का जायका पड़ गया फीका, बकरीद पर टमाटर ने लगा दी डबल सेंचुरी
Pakistan: पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में बकरीद पर लोगों का जायका फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तान में टमाटर 200 रुपये किलो पार कर गया. इतना ही नहीं आलू, प्याज, हरी मिर्च और लहसुन ने भी सारी हदें पार कर दी है. देखिए वीडियो.