Toshakhana Case: Imran Khan का Shehbaz Sarkaar पर गंभीर आरोप, `हत्या की साज़िश रच रही` | Pakistan
Mar 06, 2023, 10:07 AM IST
पाकिस्तान के तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पुलिस के इमरान के घर पहुंचने पर इमरान नहीं मिले। इस दौरान घर के बाहर भारी संख्या में इमरान समर्थक जुटे रहे। गिरफ्तारी से बचने के बाद इमरान ने समर्थकों को संबोधित करते हुए शहबाज़ सरकार पर आरोप लगाया कि, 'हत्या की साज़िश रच रही शहबाज़ सरकार'