Toshakhana Case: Imran Khan को Islamabad Court का आदेश, `सरेंडर करेंगे तो अरेस्ट नहीं होगा`
Mar 16, 2023, 19:53 PM IST
तोशाखाना मामले में इमरान की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट का कहना है कि यदि इमरान खुद सरेंडर करेंगे तो अरेस्ट नहीं होगा। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें कोर्ट ने क्या कुछ कहा।