Turkey Disaster New Video: तुर्की में आई तबाही से रोड और हाईवे हुए तेहस-नहस, ऐसा खौफनाक मंजर शायद ही आपने कभी देखा होगा
Feb 08, 2023, 23:30 PM IST
तुर्की और सीरिया में आई तबाही के बाद पूरी दुनिया शाॅक्ड है इस बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें भूकंप के बाद वंहा के रोड और हाईवे पर जो तबाही हुई है उसको देखा जा सकता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे वंहा की सड़के तहल-नहस हो गई हैं. आप भी देखें तुर्की का ये खौफनाक मंजर