तुर्की में आने वाला है भूकंप, क्या ये बात पक्षियों को पता थी? वायरल वीडियो ने जोड़े तार
Feb 06, 2023, 23:12 PM IST
पश्चिमी एशिया के तुर्किए समेत 4 देशों (लेबनान, सीरिया और इजराइल) में भूकंप से मची तबाही ने तकरीबन 2400 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इस तबाही के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा जो कि विनाशकारी भूकंप आने से पहले का है और तुर्की का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पक्षियों का कोलाहल सुना और देखा जा सकता है मानों जैसे उनको पता चल गया हो देश में भूकंप आने वाला है. आप भी देखें भूकंप से पहले का ये वीडियो