Earthquake 2023: Turkey में भूकंप से 1800 लोगों की मौत, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
Feb 07, 2023, 08:12 AM IST
तुर्किए में 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटकों से अब तक 1800 लोगों की मौत हो गई है . स्निफ़ल डॉग के ज़रिए मलवे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है। इस संकट के बीच भारत ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में।