Israel Hamas War News Today: अमेरिका के जंगी बेड़े पर तुर्किये के राष्ट्रपति ने उठाए सवाल
Oct 11, 2023, 12:04 PM IST
Israel Hamas War News Today: इजरायल और हमास युद्ध के बीच से बड़ी खबर आ रही है, अमेरिका का जंगी बेड़ा भूमध्य सागर पहुंच चुका है, वहीं इस पर तुर्किये के राष्ट्रपति का बड़ा बयान सामने आया है. तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने अमेरिका के भेजे गए जंगी बेड़े पर कई सवाल उठाए हैं. एर्दोगन ने कहा गाज़ा पर जंगी बेड़े से नरसंहार होगा साथ ही इससे संघर्ष और बढ़ेगा.