भारत को धोखा देने वाले तुर्की को अब छोड़ेगा नहीं इजराइल !
Tue, 11 Apr 2023-4:23 pm,
इजराइल को लेकर इस वक़्त पूरी दुनिया में बवाल मचा हुआ है. इजरायल की पुलिस येरूशलम के पुराने शहर में स्थित अल अक्सा मस्जिद में घुस गई. मस्जिद के अंदर जमकर झड़प हुई जिसके बाद एक बार फिर अरब देश और इजरायल आमने-सामने हैं. लेकिन इसी बीच भारत को धोखा देने वाला तुर्की इजराइल के निशाने पर है. ऐसा लग रहा है की इजराइल अब तुर्की को छोड़ेगा नहीं. इस वीडियो में आपको बताएँगे की इजराइल तुर्की के पीछे क्यों पड़ गया है....