Turkey के राष्ट्रपति ने अचानक की PM Modi से गद्दारी, अब उड़ेंगी धज्जियां
Sep 21, 2022, 16:59 PM IST
Turkey के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाया है. हम कश्मीर में स्थायी शांति और समृद्धि कायम होने की आशा और कामना करते हैं. एर्दोगन और उनके देश के कई दूसरे राजनेता भी कई बार कश्मीर मुद्दे का जिक्र कर चुके हैं.