World At War: ब्रिटेन की घोषणा यूक्रेन में डिप्लीटेड यूरेनियम वाले हथियार भेजेगा
Mar 26, 2023, 00:16 AM IST
रूस और यूक्रेन युद्ध को एक साल से ऊपर का समय बीत गया है. नाटो और पश्चिमी देशों का यूक्रेन को लगातार समर्थन मिल रहा है. अब ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन को डिप्लीटेड यूरेनियम वाले हथियार भेजेगा. ऐसे में अब रूस की नजर में ब्रिटेन खटकने लगा है.