Video: बाप रे! रूस में 9/11 हमले जैसा दिखा नजारा, दहशत पैदा कर देगा वीडियो
Ukraine Drone attack damages residential houses in Russia: रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में यूक्रेन ने ड्रोन हमले में रूस के सेराटोव क्षेत्र में आवासीय घरों को नुकसान पहुंचाया है. वीडियो में देखिए एक ड्रोन सीधा बिल्डिंग से जा टकराया. ये हमला 9/11 के हमले की तरह दिखाई दे रहा है. देखिए युद्ध का ये एक्सक्लूसिव वीडियो................................................................