यूक्रेन के खेरसॉन में ब्रिज कॉलेप्स होने के बाद का दृश्य देख अवाक रह जाएंगे आप
Nov 14, 2022, 20:42 PM IST
9 महीने से जयादा चल रहे रूस-यूक्रेन युध्द में एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है इस बार रूसी हमले में यूक्रेन के खेरसॉन का एक ब्रिज तबह हो गया है. ब्रिज कॉलेप्स के बाद का दृश्य देख अवाक रह जाएंगे आप.