बिना शक्ल के आदमी ने मारे सैकड़ों आतंकी, घबराए कई देश
पाकिस्तान में आतंकवादी और उनके आका इन दिनों खौफ में जी रहे हैं। हर गुजरते पल लगता है कि कहीं किसी 'अज्ञात हमलावर' से सामना न हो जाए। कई दहशतगर्द तो अपने बिल में छिप गए हैं। भारत को कई बार शिकार बना चुके आतंकियों को अब अहसास हो रहा है कि वे भी निशाना बन सकते हैं