Pakistan में घुसकर किसने लिया भारत का बदला, मारे कई बड़े आतंकी
Feb 27, 2023, 18:34 PM IST
पाकिस्तान के कराची में सोमवार को कश्मीर के आतंकी संगठन अल-बद्र का कमांडर सैयद खालिद रजा मारा गया। अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि खालिद मौत से पहले तक भी कश्मीर में सक्रिय आतंकियों से जुड़ा हुआ था. सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (SRA) ने खालिद रजा की हत्या की जिम्मेदारी ली है.