सिर्फ 105 घंटे, भारत ने कतर के पर कतर दिए, पूरी दुनिया हैरान
Jun 09, 2022, 18:49 PM IST
NHAI ने एक अनोखा World Record बनाया है. एनएचएआई ने महज चार दिन और कुछ घंटे में ही 75 किलोमीटर हाईवे तैयार कर दिया. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. साथ ही गडकरी ने बताया एनएचएआई की इस उपलब्धि को Guinness Book Of World Records में जगह मिली है.