Pakistan में घुसेगी अमेरिकी सेना, छीन लेगी सारे Nuclear Bomb !
Feb 03, 2023, 14:28 PM IST
पाकिस्तान इस समय पैसे की कमी से जूझ रहा है। कई रिपोर्ट ने यह भी कह दिया है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो पाकिस्तान मई तक डिफॉल्ट कर जाएगा. अब ऐसा स्तिथि में अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए एक इमरजेंसी प्लान बना रखा है। इस प्लान का नाम है 'स्नैच एंड ग्रैब', यानी हथियारों को छीन कर उन्हें अपने कब्जे में ले लो. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...