जब PM Modi से हाथ मिलाने दौड़े Biden तो पुतिन क्यों हुए खुश !
Jun 28, 2022, 13:02 PM IST
G- 7 की बैठक के दौरान भारत के बढ़ते कद का एक शानदार नजारा देखने को मिला. जिस अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए दुनियाभर के मुल्कों के राष्ट्राध्यक्ष महीनों का इंतजार करते हैं, वे पीएम मोदी से हाथ मिलाने खुद दौड़े आएं. इस मुलाकात के बाद दुनियाभर में अलग-अलग मायने निकाले जा रहें हैं. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में..