तुर्की तबाही के बीच अमेरिका ने किया भारत के लिए सबसे बड़ा ऐलान
Feb 12, 2023, 18:26 PM IST
अमेरिका ने मानी भारत की ताकत, अमेरिका ने कहा रूस से बेधड़क तेल खरीदे भारत, हम नहीं उठाएंगे उंगली. यूरोपीय और यूरेशियन मामलों के अमेरिकी असिस्टेंट सेक्रेटरी करेन डोनफ्राइड ने कहा कि अमेरिका रूस से तेल खरीदने के लिए नई दिल्ली पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध सबसे अधिक अहम हैं.