आखिरी सेकेंड में जलती कार में से शख्स को निकाला, देख लोगों को आई Rishabh की याद!
Feb 02, 2023, 22:52 PM IST
अमेरिका के लास वेगास(Las Vegas) से एक खतरनाक मंजर देखने को मिला है. लेटेस्ट वीडियो में एक कार में पहले तो धुंआ निकल रहा होता है और फिर अचानक उसमें आग लग जाती है. इस दौरान कार में मौजूद एक शख्स को बाहर निकालने के लिए पुलिस जुट जाती है और उसे बाहर निकालने में कामयाब भी रहती हैं.ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. देखें वीडियो