Viral Video: China में Tesla Car हुई UnControlled, रोड पर जो भी सामने आया सबको कर दिया तहस-नहस
Nov 14, 2022, 17:27 PM IST
एक व्यस्त सड़क पर कंट्रोल खो देने वाली Tesla Model Y इलेक्ट्रिक कार का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना कथित तौर पर चीन के गुआंगडोंग के दक्षिणी प्रांत में हुई थी. रिपोर्टों से पता चलता है कि ड्राइवर द्वारा पार्क करने की कोशिश करने के बाद मॉडल Y में खराबी शुरू हो गई. घटना 5 नवंबर की है और इसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर है.