Vladimir Putin ने बदला यूक्रेन का नक्शा !
Sep 30, 2022, 17:20 PM IST
आज औपचारिक तौर से यूक्रेन के 4 इलाकों पर कब्जा करेगा. वहां जनमत संग्रह हो चुका है. पश्चिमी देशों का मानना है कि यूक्रेन के इन 4 इलाकों पर कब्जे के बाद भी रूस रुकने वाला नहीं है और वह कुछ बड़ा कर सकता है.