WATCH: अमेरिका से लेकर डेनमार्क तक दिखी प्राण प्रतिष्ठा की धूम, भक्तों ने गाए राम भजन
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी देखी जा सकती है. भगवान राम के नाम के भजन अमेरिका से लेकर डेनमार्क और न्यूजीलैंड तक गूंज उठे हैं. भारतीय लोगों ने सारा माहौल राममय कर दिया है. हर कोई बस भगवान की भक्ति में लीन है. आप भी देखिए भगवान की फूजा-अर्चना विदेशों में लोग कितनी धूम-धाम से कर रहे हैं. ये नजारा देखकर भावुक हो जाएंगे.