Israel Palestine Conflict: इजरायल में फंसी भारतीय महिला से संवाददाता Siddhant Sibbal की बातचीत
Oct 17, 2023, 14:36 PM IST
Israel Palestine Conflict: हमास के इजरायल पर हमले के बाद इजरायल लगातार हमास पर हमलावर होता दिखाई दे रहा है. आज 11वां दिन हो चुका है लेकिन ये हमले अब भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इजरायल में फंसी भारतीय महिला से संवाददाता Siddhant Sibbal ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है जो हमले के समय इजरायल में मौजूद थी। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें भारतीय महिला की आपबीती।