Bullet Train in India: भारत में बुलेट ट्रेन आने को 4 साल बाकी, ज़ी के साथ देखें Tokyo से अनोखा सफर
May 19, 2023, 14:31 PM IST
भारत में बुलेट ट्रेन आने को लेकर अभी चार साल बाकी है। सरकार ने साल 2027 तक मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने का टारगेट तय किया है। इस रिपोर्ट में देखें बुलेट ट्रेन में टोक्यो से हिरोशिमा तक का सफर सिर्फ ज़ी न्यूज़ के साथ।