जब प्लेन की खिड़की से झांकने लगे पुतिन
Jun 20, 2024, 17:51 PM IST
Putin Bids Adieu to Kim: आपको एक ऐसी कूटनीतिक तस्वीर दिखाते हैं जिसकी हर तरफ चर्चा है. ये तस्वीरें हैं पुतिन की .. जो कि नॉर्थ कोरिया के दौरे पर थे.. और वहां से वापिस लौटते वक्त वो विमान की खिड़की से किम जोंग को झांककर BYE कहते दिखे.. इतना ही नहीं उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर एक मुट्ठी दिखाने का इशारा भी किया. इससे पहले आपने कभी कूटनीतिक स्तर पर ऐसी तस्वीर नहीं देखी होगी..पुतिन किम जोंग के साथ थे और वहां किम जोंग ने पुतिन को खास नस्ल के दो कुत्ते भी दिए हैं.. तो वहीं पुतिन ने एक कार गिफ्ट की जिसमें दोनों नेताओं ने ड्राइव भी की